बाजपुर: मुकदमा वापस नहीं लेने पर रास्ते में घेरकर किया हमला
बाजपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में रास्ते में घेरकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर कोतवाली पहुंचे पीड़ित किसान ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
ग्राम मरियमपुर नंबर-3 निवासी रक्षपाल सिंह पुत्र हीरा सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की सुबह करीब 8:20 बजे गेहूं की फसल कटवाने घर से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर निकला था। आरोप है कि इसी बीच गांव के पास रास्ते में पहले से ही खड़े गांव के ही दो-तीन युवकों ने उसे घेरकर रोक लिया।
पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज कर जानेलवा हमला बोल दिया। आरोपित उनके विरुद्ध पूर्व में दर्ज करवाए गए एक मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहे थे। भीड़ एकत्र होता देख हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं जानकारी मिलने पर चीता मोबाइल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
