रुद्रपुर: नौ साल की बच्ची को कार सवार ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
आईसीयू में है भर्ती घायल बच्ची
पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया रिपोर्ट की दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। सड़क पार कर रही नौ साल की एक बच्ची को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर करने कर दिया गया है।बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई और बच्ची आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार सवार की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम पंथा गांव बलुवाकोट पिथौरागढ़ एवं हाल निवासी सन सिटी गांव धर्मपुर निवासी गोकरण शिव चरण ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह आठ बजे के करीब उसकी नौ साल की बेटी इशानी भट्ट दुकान से कुछ सामान लेकर सड़क पार कर रही थी। अचानक तेज गति में आई कार के चालक ने बेटी को टक्कर मार दी।
घायल को शहर के कई निजी बड़े अस्पतालों में ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बताते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इशानी पिछले चार दिनों से आईसीयू में भर्ती है और जिंदगी की जंग लड़ रही है। उधर घायल के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
