नैनीताल: हैड़िया में पानी के लिए परेशान 1 हजार की आबादी
नैनीताल, अमृत विचार। भीमताल ब्लॉक के हैड़िया ग्राम सभा में इन दिनों पानी की किल्लत चल रही है। पुरानी पाइप लाइन जो की गांव के ही जल स्रोत से जुड़ी हुई है, उसमें पानी नहीं आने से गांव वालों को दूरदराज से पानी लेकर आना पड़ रहा है। वहीं हर घर नल योजना के तहत अभी नई पाइप लाइन बिछाने का काम धीमी गति से चल रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मालूम हो कि इन दिनों गर्मी बढ़ने से कई जल स्रोत सूखने की कगार पर पहुंच चुके हैं पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने की वजह से प्राकृतिक जल स्रोत पूर्ण तरीके से रिचार्ज नहीं हो पाए, जिसकी वजह से अब गर्मियों में पेयजल संकट मंडराने लगा है।
हैड़िया गांव में भी पुरानी पेयजल लाइन प्राकृतिक जल स्रोत से जुड़ी हुई है, लेकिन जल स्रोत में पानी कम होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में गांव वालों को पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव के सरपंच कमल जोशी का कहना है कि उनके ग्रामसभा में करीब 1000 आबादी है।
उधर गांव के युवा करण दनाई, राकेश दनाई, दीपक चौनाल ने आरोप लगाया है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी हर घर नल योजना की कार्य प्रगति ठेकेदार द्वारा धीमी गति से की जा रही है, जिसकी वजह से उन्हें सरकारी योजना का समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उधर जल निगम के संबंधित अपर सहायक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया को पूरा हुए अभी कुछ समय ही हुआ है, कार्य शुरू कर दिया गया है कोशिश है कि जल्द से जल्द ग्रामीणों को पेयजल योजना का लाभ दिया जा सके, जिससे उनकी परेशानी दूर हो।
