शाहजहांपुर : शार्टसर्किट से व्यापारी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
कमरे की दूसरी मंजिल पर बना रखा था गोदाम, ठंड सीजन के रखे हुए थे कपड़े, आसपास के लोगों ने धुआं उठते देखा, तब हुई व्यापारी को जानकारी
शाहजहांपुर: शहर के मोहल्ला कच्चा कटरा में कपड़ा व्यापारी के घर दूसरी मंजिल पर बने कमरे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस आगजनी में ठंड सीजन के रखे हुए कपड़े जल गए। जिसमें लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। दमकल युनिट ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान घर में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के लोगों ने घर से बाहर भाग कर जान बचाई।
चौक कोतवाली के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी अनिल कुमार मिश्रा की मंडी मोड़ पर सत्यम के नाम से कपड़े का शोरूम है। उन्होंने मकान की दूसरी मंजिल पर गोदाम बना रखा है। ऑफ सीजन होने की वजह से उन्होंने ऊनी कपड़े इसी गोदाम में रख दिए थे। मंगलवार तड़के आसपास के लोगों ने अपनी छत से अनिल के गोदाम वाले कमरे से धुआं निकलते देखा तो उन्हें आग लगने का अहसास हुआ।
मोहल्ले के लोगों ने शोर मचाते हुए अनिल का दरवाजा खटखटाया और उन्हें आगजनी की जानकारी दी। इस बाद परिवार के सदस्यों में चीख-पुकार के साथ ही अफरा-तफरी मच गई। अनिल झट से छत पर पहुंचे तो गोदाम के अंदर आग की लपटें उठ रहीं थीं। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इस दौरान घर में मौजूद सभी सदस्यों ने भागकर जान बचाई।
आसपास के मकानों में भी अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना दमकल यूनिट को दी गई। तंग गली में बमुश्किल दमकल की गाड़ी पहुंच पाई और इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। चूंकि गोदाम के अंदर तेज लपटें उठ रहीं थीं, इसलिए उसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस आगजनी में अनिल के सारे कपड़े जल गए। उन्होंने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। इस आगजनी में लगभग पांच लाख रुपये का उसे नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जितिन प्रसाद पहुंचे सुनौरा अजमतपुर, पीड़ितों को बंधाया ढांढस
