शाहजहांपुर: जितिन प्रसाद पहुंचे सुनौरा अजमतपुर, पीड़ितों को बंधाया ढांढस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने तिलहर क्षेत्र में हुए ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना में ग्राम सुनौरा अजमतपुर के सभी मृतक परिवारों के घर-घर जाकर मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार उनके साथ है। सभी पीड़ितों को जल्द ही मदद मिल जाएगी।

कैबिनेट मंत्री प्रसाद ने सुनौरा ग्राम के सभी मृतकों के घर-घर पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट करते हुये कहा कि इस दुर्घटना से आप सभी ने तो अपने प्रिय परिजनों को खोया ही है, जिसका दुख आप सभी को सम्पूर्ण जीवन बना ही रहेगा। घटना के उपरान्त यह अप्रिय समाचार जिस किसी को सुनने को मिला वह हर एक व्यक्ति काफी दुखी हुआ। 

देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक हर कोई इस समाचार को सुनकर स्तब्ध रह गया। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर राहत कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये थे और घायलों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। कैबिनेट मंत्री के साथ भाजपा नेता कौशल मिश्रा, मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भन्नू, जिला सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मनेन्द्र सिंह चौहान, ददरौल विधायक पुत्र अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: पहले दिन दाखिल नहीं हुआ कोई नामांकन, आठ सौ पर्चों की हुई बिक्री

 

 

संबंधित समाचार