शाहजहांपुर: पहले दिन दाखिल नहीं हुआ कोई नामांकन, आठ सौ पर्चों की हुई बिक्री

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को नामांकन पत्रों की खरीद और जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन कुल आठ सौ पर्चो की बिक्री हुई, लेकिन निर्धारित समय तक कोई ने कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। कलक्ट्रेट गेट से लेकर परिसर तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात था, जो चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दे रहा था। नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 24 अप्रैल तक चलेगी।  

सुबह 11 बजे से नामांकन खरीद की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें नगर निगम में मेयर पद के लिए तीन और पार्षद पद के लिए 189 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने खरीदे, वहीं नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 97 पर्चे खरीदे गए। सदस्य पद के लिए 511 पर्चो की बिक्री हुई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले रास्ते पर भी बैरीकेडिंग की गई। 

कचहरी तिराहा कलेक्ट्रेट की ओर आने वाले वाहनों और खिरनी बाग चौराहे से कलेक्ट्रेट आने वाले वाहनों को वहीं रोक दिया जा रहा था। हालांकि जजी कचहरी तक पैदल लोग आ रहे थे। कलेक्ट्रेट गेट पर लगाई गई बैरीकेडिंग के पास लगे सुरक्षाकर्मी पर्चा खरीदने जाने वालों को रोक ले रहे थे और उन्हें आईडी आदि दिखाने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था। कलेक्ट्रट परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से मेंटल डिटेक्टर भी लगाया गया था। बिक्री होने के बाद नामांकन कक्ष में अधिकारी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आने वाले लोगों का इंतजार करते रहे लेकिन न तो किसी ने मेयर पद के लिए और न ही पार्षद व अन्य निकायों के विभिन्न पदों के लिए पर्चे दाखिल किए।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: मेडिकल कालेज में घायलों से मिले जितिन प्रसाद, कहा- दुख की इस घड़ी में सरकार पूरी संवेदना 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'