अमेरिका में पार्किंग गैराज ढहने से एक की मौत, पांच घायल... लोगों ने बताया- भूकंप जैसा महसूस हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

न्यूयॉर्क। अमेरिका में निचले मैनहट्टन के वित्तीय जिले में मंगलवार को एक पार्किंग गैराज ढह गया, जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गैराज का कंक्रीट का फर्श ताश के पत्तों की तरह ढह गया और उसके नीचे गाड़ियां दब गईं। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने कहा कि गैराज ढहते ही वहां से लोगों की चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। 

पास में स्थित पेस विश्वविद्यालय के छात्र लियाम गेटा ने कहा, “भूकंप के झटके जैसा महसूस हुआ।” एक अन्य छात्र जेडेस स्पेलर ने कहा, “वह मंजर कितना खौफनाक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसपास मौजूद लोगों को ऐसा लगा मानो भीषण विस्फोट से धरती की अंदरूनी परत में दरार पैदा हो गई है।” स्पेलर ने कहा कि शुरुआत में उसे लगा कि कोई बम विस्फोट हुआ है। कुछ अन्य छात्रों ने बताया कि उन्हें इमारत से कारें गिरती नजर आईं। अग्निशमन विभाग में परिचालन प्रमुख जॉन एस्पोसिटो ने कहा कि गैराज में तलाश अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि ऊपरी मंजिल पर फंसे एक कर्मचारी को पड़ोसी की छत के जरिये बाहर निकाला गया। 

एस्पोसिटो ने कहा, “यह कर्मचारी होश में था। वह लगातार मदद की गुहार लगा रहा था। उसे बगल की इमारत की छत के रास्ते गैराज से बाहर निकाला गया।” उन्होंने बताया कि घटना में घायल पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार की हालत स्थिर बताई जा रही है। एस्पोसिटो के अनुसार, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और ब्रुकलिन ब्रिज से कुछ दूरी पर स्थित यह पार्किंग गैराज मंगलवार शाम चार बजे के आसपास ढह गया। इसके चलते, पास में स्थित पेस विश्वविद्यालय ने परिसर में मौजूद छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला और शाम की सभी कक्षाएं रद्द कर दीं, ताकि इमारत की सुरक्षा का आकलन किया जा सके। पार्किंग गैराज के ढहने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। ‘सिटी बिल्डिंग्स डिपार्टमेंट’ के रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि तीन मंजिला इस इमारत का इस्तेमाल 1920 के दशक से ही पार्किंग स्थल के रूप में किया जा रहा है।

अमेरिका : गोलीबारी में चार लोगों की मौत
मेन। अमेरिका के मेन प्रांत में मंगलवार को एक व्यस्त राजमार्ग पर हुई गोलीबारी में तीन लोगों के घायल होने के कुछ घंटों बाद यहां एक घर में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर देख रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआत में अंतरराज्यीय राजमार्ग के एक हिस्से को बंद कर दिया और आसपास के निवासियों को घरों में रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हालांकि, आम जनता के लिए किसी खतरे की आशंका नहीं होने के बाद उक्त रास्ते को खोल दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने चार लोगों की हत्या के आरोप में 34 वर्षीय आरोपी जोसेफ इटोन को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उन्होंने घटना के कारणों के बारे में विवरण साझा नहीं किया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान भी जाहिर नहीं की है। 

ये भी पढ़ें:- उत्तर कोरिया ने अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह तैयार किया : किम जोंग

संबंधित समाचार