मुरादाबाद : 'भाजपा गरीब, असहाय और सर्वसमाज की पार्टी', नगर निकाय चुनाव में जीत को लेकर बनाई रणनीति
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर बुधवार को बैठक हुई। जिला प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा की मोदी-योगी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर तेजी से चल रहा है। नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज कर हमें उनके हाथों को और मजबूत करना है।
उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायत पंचायत के अध्यक्षों, सभासदों की जीत सुनिश्चित करने में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर जगह कमल खिलेगा तो समृद्धि खुद आएगी। क्योंकि लक्ष्मी सदैव कमल के फूल पर ही बैठकर आती है न तो हाथ के पंजे पर, न तो हाथी पर और ना ही साइकिल पर सवार होकर आती है। भाजपा गरीब असहाय तथा सर्व समाज के लोगों की पार्टी है।
राज्यसभा सांसद ने उम्मीदवारों से कहा कि वार्ड के हर घर में संपर्क करें और लोगों का दिल जीतें। बैठक में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, जिला सरकारी बैंक चेयरमैन चौधरी विजयभान सिंह, पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू, चौधरी हुकुम सिंह, दीपक गोयल, राजन विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, कमल प्रजापति, चंद्रपाल सैनी, हरज्ञान सिंह, गजेंद्र चौधरी, चकित चौधरी, ऋषि पाल सिंह, लवली यादव, विक्रांत चौधरी, अरुण पंडित और नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार, मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : चालीस पार हुआ पारा, गर्म हवा ने झुलसाया
