बरेली: फर्जी फोन कॉल से अग्निशमन कर्मी परेशान, लोग टोल फ्री नंबर पर आग बुझाने नहीं टूटा शौचालय बनवाने के लिए कर रहे फोन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। अग्निशमन विभाग के टोल फ्री नंबर 101 पर लोग आग लगने पर सूचना देते हैं लेकिन कई लोग इस नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई घर का टूटा शौचालय बनवाने तो कोई लोन दिलाने के लिए फोन कर रहे हैं। इससे अग्निशमन कर्मियों को परेशानी हो रही है। टोल फ्री नंबर पर इस तरह की रोजाना 70 से 80 फर्जी काल आ रही हैं। इस तरह के फर्जी फोन से टोल फ्री नंबर व्यस्त हो जाता है और जरूरतमंद लोगों को सूचना देने में परेशानी होती है।

फोन करने वाले अपनी अजीब तरह की समस्याएं बता रहे हैं। एक शख्स ने अपनी भैंस चोरी होने की सूचना दी और फोन रिचार्ज करने की बात कही। जब अग्निशमन कर्मी इस तरह से फोन करने वालों का विरोध करते हैं तो उनके साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। मंगलवार को एक शख्स ने फोन कर कहा कि सर शौचालय टूट गया है, बनवा दीजिए। फोन रिसीव करने वाले दमकल कर्मी ने उसे बताया कि यह फायर का टोल फ्री नंबर है तो उसने कहा कि कोई राजमिस्त्री का ही नंबर दे दीजिए।

साहब लोन दिला दीजिए सख्त जरूरत है
एक शख्स ने कहा कि साहब उसे रुपयों की सख्त जरूरत है। कहीं से लोन नहीं मिल रहा है। कृपया लोन दिला दीजिए। यदि लोन नहीं मिला तो काफी समस्याएं हो जाएंगी। दमकल कर्मी ने फोन काट दिया तो दोबारा फोन कर परेशान करता रहा और लोन दिलाने की जिद पर अड़ा रहा।

साहब पत्नी से नहीं हो रही बात, रिचार्ज करा दीजिए
एक ने फोन कर कहा कि साहब उसकी पत्नी से बात नहीं हो पा रही है। कृपया फोन का रिचार्ज करा दीजिए। वहीं, इसके बाद एक लड़की ने कॉल कर कहा कि मन नहीं लग रहा था, इसलिए सोचा आपसे बात कर लूं टाइम पास हो जाएगा। दमकल कर्मी ने मना किया तो लड़की ने कहा कि मैं आपसे प्यार करती हूं, और मेरे फोन का रिचार्ज खत्म हो गया है। आप करा दीजिए

विभाग के टोल फ्री नंबर पर फर्जी फोनकर्ता से काफी परेशानी हो रही है। कोई फोन कर शौचालय बनवाने की बात कर रहा है तो कोई मोबाइल रिचार्ज कराने को कह रहा है। ऐसे में कई बार जरूरतमंद लोगों के फोन नहीं लग पाते।-चंद्रमोहन शर्मा, सीएफओ

ये भी पढे़ं- बरेली: फरीदपुर टोल प्लाजा पर मासिक पास और जीवन रक्षक व्यावसायिक वाहनों पर मिलेगी छूट

 

 

संबंधित समाचार