लखनऊ : भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने लोगों के बीच जाकर पूछा कुशलछेम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

महिलाओं ने तिलक लगाकर विजयीभव का दिया आर्शीवाद

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने बुधवार को विभिन्न वार्डों में घर -घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। उन्होंने प्रमुख बाजारों में व्यापारियों से भेंटकर कुशल क्षेम पूछा। ऐतिहासिक विजय हासिल करने के लिए उन्होंने कमल के फूल को विजयी बनाने के लिए क्षेत्रीय वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ समर्थन,आर्शीवाद मांगा।

जहां महिलाओं ने तिलक लगाकर विजयीभव का आर्शीवाद दिया। खरकवाल ने सुबह लोहिया नगर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी राकेश मिश्रा के साथ लेखराज पन्ना विकासनगर में लोगों से मिली उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । इसके पश्चात पूर्व विधानसभा के शंकरपुरवा तृतीय वार्ड के पार्षद प्रत्याशी उमेश सनवाल के साथ पंतनगर में स्थानीय निवासियों से मुलाकातकर समर्थन मांगा। क्षेत्र के प्रभावी मतदाताओं के आवास पर चाय के दौरान क्षेत्र के विकास के संबंध में संवाद और चर्चा की ।

गुरुनानक नगर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी पीयूष दीवान के साथ क्षेत्र के व्यापारियों के बीच पहुंची। उन्होंने व्यापारी वर्ग से नगर निगम चुनाव के लिए समर्थन मांगा। व्यापारियों ने भी भाजपा को भरपूर समर्थन देने का वादा किया। आलमबाग के हरीश खत्री माई चॉइस के हंसराज , भूपेंद्र सिंह पिंडा, देवेंद्र सडाना, हरीश छाबड़ा व अन्य व्यापारियों ने भाजपा को पूर्ण समर्थन देने के लिए कहा।

सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता नानक चंद लखवानी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर आवास जाकर कुशल क्षेम पूछा। इसके उपरांत लाला लाजपत राय वार्ड के प्रत्याशी राघवराम तिवारी के साथ सीएमएस स्कूल सेक्टर-ओ अलीगंज,त्रिवेणी नगर वार्ड के पार्षद देव शर्मा मिश्रा "मुन्ना मिश्रा" के साथ एकता पुरम पार्क त्रिवेणी नगर के पास जनसंपर्क किया। संपर्क के उपरांत बूथ अध्यक्ष के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव रणनीतियों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : महाप्रबंधक ने गोमतीनगर स्टेशन का निरीक्षण कर ली विकास कार्यो की जानकारी

संबंधित समाचार