मुरादाबाद : भाजपा के सुरेंद्र, सपा की शीरीगुल निर्विरोध पार्षद, अब 12 प्रत्याशी ही मैदान में
नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों के नाम वापसी कार्य का निरीक्षण जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया
मुरादाबाद। मतदान और मतगणना की नौबत आए बिना नगर निगम के दो वार्डों में पार्षद का निर्वाचन हो गया। वार्ड 34 से सुरेंद्र विश्नोई और उनकी पत्नी ने ही नामांकन किया था। पत्नी के नाम वापस लेने के बाद वह निर्विरोध जीत गए। वहीं समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और कई बार की पार्षद शीरीगुल के मुकाबले कोई प्रत्याशी न रहने से निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। वहीं महापौर पद के निर्दलीय प्रत्याशी सैयद सलीम अख्तर के नाम वापस लेने के बाद अब 12 प्रत्याशी ही मैदान में हैं।
वार्ड 57 गुइयां बाग से शीरीगुल सहित चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन, तीन के नाम वापस लेने से सपा की शीरीगुल निर्विरोध चुनाव जीत गईं। वह छठीं बार पार्षद चुनी गई हैं। निर्वाचन अधिकारी रुद्रदत्त त्रिपाठी ने बताया कि 57 में तीन नाम वापस होने के बाद एकमात्र प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित मान लिया गया है। सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि नगर निगम चुनाव में सपा की जीत की यह शुरुआत है। जिले में पार्टी जनता की पहली पसंद है। महापौर पद पर भी सपा प्रत्याशी की जीत होगी। क्योंकि जनता भाजपा के खोखले वादे और जुमलेबाजी से आजिज आ चुकी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी वार्ड 34 में जीत पर खुशी जताकर कहा अभी तो यह ट्रेलर है पिक्चर बाकी है। वहीं इन दोनों निर्विरोध निर्वाचित नेताओं के दल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी है।
महापौर पद के निर्दलीय प्रत्याशी सैयद सलीम अख्तर ने रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र सिंह के समक्ष उपस्थित होकर नाम वापस ले लिया। इससे अब चुनावी दंगल में 12 प्रत्याशियों के लिए शहर का सिरमौर बनने के लिए टक्कर होगी। मुशायरा ग्राउंड में नाम वापसी की प्रक्रिया का जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड नंबर 46-50 के निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह सहित अन्य से नाम वापसी कार्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों से सुनिश्चित कर लें कि कहीं किसी दबाव में वह नाम वापस तो नहीं ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह मौजूद रहे।

किसी वार्ड में 10 उम्मीदवार तो कहीं तीन-चार में मुकाबला
नगर निगम के कई वार्डों में दस या इससे अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। तो कई वार्ड में तीन-चार उम्मीदवार ही नाम वापसी के बाद बचे हैं। वार्ड 46 में केवल चार प्रत्याशी हैं। 46-50 वार्ड के निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि उनके टेबल पर वार्ड 46 में चार, 47-48 में पांच-पांच, 49 में 10 और वार्ड 50 में छह उम्मीदवार नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में बचे हैं। वार्ड-65 लाकड़ीवालान में सिर्फ चार प्रत्याशियों के बीच पार्षद के लिए मुकाबला होगा। निर्वाचन अधिकारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि वार्ड 61 कटार शहीद में 9, 62 मुफ्तीटोला में तीन जिसमें कांग्रेस, आम आदमी, सपा के प्रत्याशी हैं। जामा मस्जिद वार्ड 63 में सात, वार्ड 64 किसरौल में 6 और वार्ड 65 लाकड़ी वालान में कांग्रेस के कमर सलीम सहित चार प्रत्याशी चुनाव लड़ेगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 27 अप्रैल को आएगा 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, छात्र-छात्राओं में उत्साह
