बहराइच : सांडो ने लड़ाई कर तोड़ी समपार फाटक, रुकी रही डेमू ट्रेन
अमृत विचार, बहराइच। गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर लड़ाई करते हुए सांड पहुँच गए। सांडो ने समपार फाटक को तोड़ दिया। जिससे गोंडा जा रही ट्रेन रुक गई। समपार फाटक बनने के बाद ट्रेन को गोंडा के लिए रवाना किया गया। बहराइच रेलवे स्टेशन से गुरुवार सुबह 08:10 बजे डेमू ट्रेन संख्या 05372 गोंडा के लिए रवाना हुई। गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर समपार फाटक संख्या 39A/3T को गेटमैन आशीष कुमार ने बंद कर दिया। तभी दो सांड आपस में लड़ाई करते हुए समपार फाटक के पास पहुँचे और इलेक्ट्रिक समपार फाटक को तोड़ दिया। यह देख गेट मैन ने बहराइच स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोकवा दिया। एकाएक ट्रेन के रुकने से सवार यात्रियों में किसी अनहोनी को लेकर अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि बाद में उन्हें फाटक टूटने की जानकारी हुई, तब सभी ने राहत की सांस ली। रेल कर्मियों ने ट्रेन रुकने के बाद इलेक्ट्रिक समपार फाटक को दुरुस्त किया। फिर डेमू ट्रेन को गोंडा के लिए रवाना किया, इस दौरान यात्रीयों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई। जीआरपी थानाध्यक्ष एसके यादव ने बताया कि समपार फाटक सांड की लड़ाई में टूटा था। लगभग पांच मिनट ट्रेन रुकी रही। उन्होंने बताया कि यातायात स्लाइडर पाइप डालकर रोका गया। इलेक्ट्रिक समपार फाटक बनते ही ट्रेन को रवाना कर यातायात पुनः बहाल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - सीतापुर : 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ और संत सम्मेलन का शुभारंभ
