आगरा : न लाइसेंस, न रजिस्ट्रेशन फिर भी धड़ल्ले से चला रहा था मेडिकल स्टोर
अमृत विचार, आगरा । थाना ट्रांस यमुना इलाके में एक अवैध मेडिकल पकड़ा गया है, इस मेडिकल स्टोर में बच्चों से लेकर महिलओं तक के इलाज किए जा रहे थे। नाबालिग ड्रिप चढ़ा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस केस में पुलिस तहकीकात कर रही है। साक्ष्य संकलन के बाद केस में चार्जशीट लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर को राहुल नगर, टेढ़ी बगिया स्थित बाला फार्मेसी पर छापा मारा था। दुकान के अगले हिस्से में मरीजों को देखा जा रहा था। इंजेक्शन और दवाइयाँ दी जा रही थीं। दो नाबालिग भी मरीजों का इलाज कर रहे थे। दुकान के पिछले हिस्से में मरीजों को ड्रिप लगाई जा रही थी। इनमें 2.5 साल के बच्चे से लेकर 45 साल की महिला थीं।
संचालक के पास क्लीनिक चलाने का न कोई लाइसेंस था और न ही कोई रजिस्ट्रेशन था, टीम ने दुकान को सील किया था, फायर एनओसी भी नहीं थी, मेडिकल वेस्ट का निस्तारण की व्यवस्था भी नहीं थी। मामले में नोडल अधिकारी डा. पियूष जैन ने केस दर्ज कराया। इसमें शेखर बाला और दो नाबालिग को नामजद किया। थाना ट्रांस यमुना के प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश का कहना है कि केस में जो धारा लगी हैं, उनमें सात साल से कम की सजा है। इस कारण आरोपी को नोटिस दिया जाएगा। वहीं वादी से संबंधित साक्ष्य मांगे जाएंगे। इसके बाद केस में चार्जशीट लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : अवध विश्व विद्यालय में ताश के पत्ते की तरह फेंटे गए कर्मचारी, 44 कर्मियों का फेरबदल
