Rudrapur News: यूएसनगर में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सैंपलिंग, प्रतिदिन लिए जा रहे हैं 300 सैंपल
रुद्रपुर, अमृत विचार। उधमसिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमित के मामले लगातार आने से स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमित मिलने पर उसे तुरंत आइसोलेट करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं, वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 के है।
दरअसल, विगत दिनों रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, किच्छा समेत कई स्थानों पर कोरोना के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। पिछले 15 दिनों में जिले में लगभग 40 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें से 19 के करीब मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 21 कोरोना के मरीज एक्टिव हैं।
इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए हैं। प्रतिदिन 300 के करीब सैंपलिंग की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में कोविड के लक्षण अधिक घातक नहीं हैं। फिर भी एहतियात के तौर पर सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट से अधिक रैपिड टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जिले में जो भी कोरोना संक्रमित मिला, स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से तत्काल कोरोना संक्रमित को उसके घर पर आइसोलेट किया गया। इसके अलावा उसके परिजनों के साथ ही संपर्क में आये लोगों की भी सैंपलिंग की गई।
यह भी पढ़ें- Khatima News: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन तहसील कर्मी समेत चार घायल
