कर्नाटक चुनाव: 3,600 उम्मीदवारों ने किया 5,102 नामांकन पत्र दाखिल 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार तक करीब 3,600 से अधिक उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। यह जानकारी चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दी। आयोग ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच चल रही है और उम्मीदवारियों के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है।

ये भी पढ़ें - गुजरात: सूरत के दो आप पार्षद BJP में शामिल, एक को हटाया गया

कुल 5,102 नामांकन में से 4,710 नामांकन 3,327 पुरुष उम्मीदवारों द्वारा और 391 नामांकन 304 महिला उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए हैं। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि एक नामांकन दूसरे लिंग के उम्मीदवार द्वारा दायर किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल किये हैं। उसके बाद कांग्रेस और जनता दल (जेडीएस) का नंबर आता है।

भाजपा उम्मीदवारों द्वारा 707 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जबकि कांग्रेस और जेडीएस उम्मीदवारों द्वारा क्रमशः 651 और 455 नामांकन दाखिल किए गए हैं। शेष नामांकन अन्य छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए है। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, एक उम्मीदवार चार नामांकन दाखिल कर सकता है।

नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन जेडीएस के एच.पी. स्वरूप ने गुरुवार को हसन सीट के लिए अपना पर्चा दाखिल किया, जबकि भाजपा के चन्नबसप्पा और जयराम ने क्रमशः शिवमोग्गा और मांड्या से नामांकन दाखिल किया। चन्नबसप्पा के साथ मौजूदा विधायक के.एस. ईश्वरप्पा और जयराम के साथ निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश और मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण भी मौजूद थे।

उधर, डी.के. सुरेश तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया, जहाँ से उनके बड़े भाई डी.के. शिवकुमार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। श्री शिवकुमार का नामांकन खारिज होने की स्थिति में श्री सुरेश ने सुरक्षा उपाय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था। कर्नाटक 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होनी है।

ये भी पढ़ें - मणिपुर: मुख्यमंत्री के समक्ष किया 37 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण 

संबंधित समाचार