Bareilly: मौत के बाद भी लंबे समय से पुलिस रिकॉर्ड में 10 हिस्ट्रीशीटर
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। जिला पुलिस के रिकार्ड में लंबे समय से 10 हिस्ट्रीशीटर का नाम शामिल था, जिनकी मौत हो गई। शुक्रवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर जब जिले के हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराया गया तो इनकी मौत का पता चला। अब इनकी हिस्ट्रीशीट खत्म कर दी गई है।
जिन हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई है, उनमें गांव मुडिया अहमदनगर इज्जतनगर निवासी अशोक कुमार, चन्द्रभान निवासी बैसपुर इज्जतनगर, कन्हई निवासी गांव मंगनापुर बिथरी चैनपुर, सत्यपाल निवासी तैय्यतपुर बिथरी चैनपुर, बादाम सिंह निवासी नवदिया बिथरी चैनपुर, इकरार निवासी रिछा देवरनियां, खिदमत अली निवासी उदरा देवरनियां, नत्थू सिंह निवासी ऊंचा गांव शीशगढ़, ज्ञानेंद्र सिंह निवासी ढकिया शीशगढ़ और हसन सिंह निवासी मानपुर शीशगढ़ हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मासिक पास होने पर भी गाड़ियों का फास्टैग से कट रहा टोल
