IPL 2023 : 'और क्या कहूं, सब कुछ कह चुका हूं...यह मेरे करियर का आखिरी दौर', CSK के कप्तान MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में है जिससे इस बात को बल मिला है कि यह करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी बार खेल रहा है।
For keeps sake! 💛📸#WhistlePodu #Yellove #CSKvSRH 🦁 pic.twitter.com/cmsqH4TAfL
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 21, 2023
चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से अभिभूत धोनी ने इसके साथ ही कहा कि दो साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है और उनके सामने खेलना खास होता है। सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद धोनी ने कहा, और क्या कहूं । सब कुछ कह चुका हूं। यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहां खेलना अच्छा लगता है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है।
Cricket’s Hand of God. 🦁✨#WhistlePodu #Yellove #CSKvSRH 💛 pic.twitter.com/ask3N3JXDQ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 21, 2023
उन्होंने कहा,बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं। यहां पर मैं पहले क्षेत्ररक्षण को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी। हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी।
Catching Feelings for this Keeper! 🧤pic.twitter.com/n9NqQWnNY9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 22, 2023
