क्या सस्ता और अच्छा Computer खोज रहे हैं आप?, 10,449 में मिल रहा Desktop,जानें खासियत
अगर आप एक कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे है तो हो सकता है यह डील आप के लिए हो। मार्केट में कई तरह के कंप्यूटर आप का मिलेंगे। कई बार अच्छे कंप्यूटर के लिए आप को लाखों रुपये देने पड़ सकते हैं। हालांकि लोग किफायती कीमत में डेस्कटॉप खरीदना पसंद करते हैं। ज्यादातर मौकों पर डेस्कटॉप पढ़ाई-लिखाई के लिए ही खरीदा जाता है।
अधिकतर लोग अपने डेस्कटॉप को असेम्लिंग कराना ज्यादा किफायती समझते हैं। अब मार्केट में 10,449 रुपये की रेंज में तगड़े फीचर्स वाला डेस्कटॉप आ चुका हैं।
क्या है इस डेस्कटॉप की खासियतें
जिस डेस्कटॉप के बारे में आज हम बात कर रहे हैं उसका नाम Assembled Desktop Intel Windows Computer, Core i3 3rd Gen Processor, H61 Motherboard है। इस में 15.4 इंच का 39.1 cm वाला LED मॉनीटर दिया गया है। सीतीयु की बात करें तो इस में 4 GB RAM मिल जाती है, साथ ही साथ इसमें आपको 128GB SSD भी दी जा रही हैं।
इस में समें Core i3 Processor मिल जाता है। इसकी फ्रीक्वेंसी 3.3 GHz है. जैसा कि ये एक असेम्बल किया हुआ डेस्कटॉप है ऐसे में इसकी कीमत भी कम रखी गई है अगर बात की जाए कीमत की तो ग्राहकों के लिए अमेजन पर ये डेस्कटॉप 10,449 रुपये में उपलब्ध।
ये भी पढ़ें : पुंछ हमला : घेराबंदी और तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी, शीर्ष अधिकारियों ने जायजा लिया
