बरेली: किशोरी का युवक ने किया अपहरण, परिजन ने लगाई मदद की गुहार
बरेली, अमृत विचार। नाबालिग को स्कूटी सवार युवक अपहरण कर अपने साथ ले गया। जब उसके परिवार को इसका पता चला तो हंगामा मच गया। तुरंत ही उन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला थाना इज्जतनगर के मठलक्ष्मीपुर का है। यहां रहने वाला युवक धार्मिक स्थल के बाहर पूजा की सामग्री बेचता है। उसने बताया कि शुक्रवार को उसकी नाबालिग बेटी हार्टमैन रोड पर स्थित चन्द्रा गैस एजेंसी के सामने बैठी थी। साथ में उसकी सहेली भी थी। शाम पांच बजे उसकी बेटी रामलीला ग्राउंड के पास पहुंची, तभी पीछे से स्कूटी पर सवार एक युवक आया। वह किशोरी का अपहरण कर अपने साथ ले गया।
जानकारी होने पर किशोरी का पिता अपने कई रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पहुंचा। इसके बाद थाने आए। यहां उसने घटना बताते हुए बेटी को जल्द बरामद करने की मांग की। इस दौरान थाने में हंगामा भी हुआ। पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
शनिवार को परिजन एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे, यहां उनकी मुलाकात एसपी सिटी से नहीं हो सकी। वह दोबारा बेटी की बरामद करने की मांग को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार और किशोरी को बरामद कर मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, मचा कोहराम
