सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने पहले दिन कमाए 15.81 करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ईद से पहले रिलीज हुई है। सलमान इस फिल्म के जरिये चार साल बाद बड़े पर्दे पर मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।

‘किसी का भाई किसी की जान’ के निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “फिल्म का प्रदर्शन दर्शकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरना शुरू कर दिया है। फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ यह इस साल पहले दिन दूसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।”

‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्माण ‘सलमान खान फिल्म्स’ (एसकेएफ) के बैनर तले किया गया है। इसमें सलमान के अलावा तेलुगु अभिनेता वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर ने भी अहम किरदार निभाए हैं। 

ये भी पढ़ें:- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म Jogira Sara Ra Ra का पहला गाना टॉर्चर रिलीज

संबंधित समाचार