Bareilly: हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत के साथ विदेशी भाषा भी सीखेंगे छात्र
शुरुआती चरण में एक राजकीय विद्यालय में शुरू होगी सुविधा
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। राजकीय विद्यालयों में छात्रों को विभिन्न विषयों में पारंपरिक शिक्षा के साथ कई कार्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत स्कूलों में छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत के साथ कई विदेशी भाषाओं की भी जानकारी दी जाएगी। शुरुआती चरण में जनपद के एक राजकीय विद्यालय में विदेशी भाषा पढ़ाने की सुविधा शुरू की जाएगी।
इस संबंध में शासन ने जनपद के चार राजकीय विद्यालयों का ब्यौरा मांगा था। इनमें से एक विद्यालय का चयन किया गया। हालांकि, अभी इस विद्यालय के नाम की घोषणा नहीं की गई है। विभागीय अफसरों के अनुसार चयनित स्कूल में भाषा लैब स्थापित की जाएगी। छात्रों को स्पेनिश, फ्रेंच, रुसी, जर्मन आदि विदेशी भाषाओं का ज्ञान कराने के लिए शिक्षकों को भी रखा जाएगा।
भाषा विकल्प चुन सकेंगे छात्र
भाषा लैब में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी सहित प्राचीन और आधुनिक भारतीय भाषा भी पढ़ाने की व्यवस्था भी की जाएगी। छात्रों को भाषा ज्ञान के लिए विकल्प चुनने की व्यवस्था दी जाएगी। छात्रों को संस्कृति और विरासत के संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
पारंपरिक शिक्षा के साथ छात्र विदेशी भाषा की भी जानकारी पा सकेंगे। हालांकि लैब स्थापित होने को लेकर अभी शासन की ओर से कुछ स्पष्ट आदेश नहीं है, लेकिन इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं---सोमारू प्रधान, डीआईओएस।
यह भी पढ़ें- बरेली: किशोरी का युवक ने किया अपहरण, परिजन ने लगाई मदद की गुहार
