Haridwar News: SSP के एक्शन से विभाग में हड़कंप, एक इंस्पेक्टर को हटाया, 3 उपनिरीक्षक लाइन हाजिर
हरिद्वार, अमृत विचार। एसएसपी अजय सिंह शनिवार को आक्रामक मूड में दिखे। ईद-उल-फितर पर जहां झबरेड़ा में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर भीम आर्मी के नगर से लेकर प्रदेश अध्यक्ष समेत 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी तो अन्य मामलों में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरा दी।
एसएसपी ने जिले की कानून व्यवस्था पर मंथन करते हुए एक्शन लेते हुए कोतवाली ज्वालापुर के प्रभारी निरीक्षक को हटा दिया। इसके अलावा तीन उपनिरीक्षक भी लाइन हाजिर कर दिए गए।
वहीं, नशे के विरुद्ध कार्यवाही की विवेचना में लापरवाही पर मंगलौर थाने में तैनात दो उपनिरीक्षकों और रुड़की के एक उपनिरीक्षक को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा हरिद्वार जनपद के सात चौकी इंचार्ज शहर/देहात को भी हटाया गया है।
यह भी पढ़ें- Haridwar News: भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष समेत 11 नामजद, झबरेड़ा में ईद पर बिना अनुमति जुलूस निकालने पर हुई कार्रवाई
