Etawah News : ये कैसा अधिकार, नायब तहसीलदार की सीट पर बैठी पत्नी, वायरल हो गया वीडियो, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठ गई उनकी पत्नी।

इटावा में नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठ गई उनकी पत्नी। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इटावा, अमृत विचार। सदर तहसील में नायब तहसीलदार की कुर्सी पर एक अनजान महिला के  बैठकर कामकाज करने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक हलको में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा है। यह वीडियो नायब तहसीलदार संजीव कुमार सिंह के कार्यालय का हैं। उन्हीं की कुर्सी पर बैठकर यह महिला काम कर रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। वीडियो का संज्ञान लेकर जांच करा रहे हैं यह महिला कौन है और न्यायिक अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर काम-काज निपटाने का अधिकार इस महिला को किसने दिया।

नायब तहसीलदार संदीप कुमार सिंह का कहना है कि तबीयत ठीक न होने से वह दवा लेने के लिए चले गए थे। इसी बीच उनकी पत्नी बाजार करके कार्यालय पहुंच गई। कक्ष में दूसरी कुर्सी न होने की वजह से वह मेरी कुर्सी पर बैठ गई थी। काम-काज निपटाने की बात सरासर गलत है।

संबंधित समाचार