कर्नाटक: आचार संहिता लागू होने के बाद से करीब 250 करोड़ रुपये की जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 29 मार्च को की गई घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने अबतक करीब 250 करोड़ रुपये की जब्ती की है। निर्वाचन आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - हैदराबाद: धर्मपुरी विधानसभा चुनाव परिणाम विवाद, ताला खोला गया था स्ट्रांग रूम का

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि कुल 254 करोड़ रुपये की नकदी व सामग्री जब्त की गई है जिनमें से 82 करोड़ रुपये की नकदी, 57 करोड़ रुपये की शराब, 78 करोड़ रुपये का सोना और चांदी, 20 करोड़ रुपये की मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्री और 17 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं।

कार्यालय ने बताया कि इन जब्तियों के संबंध में कुल 1,930 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तारीख 10 मई घोषित करने से पहले (नौ मार्च से 27 मार्च के बीच)58 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। गौरतलब है कि 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन की पनबिजली परियोजना को लेकर भारत सतर्क : गजेन्द्र सिंह शेखावत

संबंधित समाचार