Rudrapur News: पार्किंग पर हुई कहासुनी के बाद BJP नेता के भाई पर पिस्टल तान की हाथापाई, रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। जगतपुरा के भाजपा नेता के भाई पर दबंग युवकों ने पिस्टल तान दी और हाथापाई कर चोटिल कर दिया। शोर-शराबा सुन कर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। भाजपा नेता के भतीजे ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, वार्ड-छह जगतपुरा निवासी शुभ शर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल की रात को आठ बजे गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। युवक अपने साथियों के साथ गाड़ी उसके घर के आगे खड़ी कर रहे थे। आरोप था कि जब इस का विरोध किया तो युवक अभद्रता करने लगे।
शोर-शराबा सुनकर जब उसके पिता प्रातेष शर्मा मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया तो उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर पिता पर तान दी और उनके साथ भी हाथापाई कर चोटिल कर दिया। भाई पर पिस्टल तानने की खबर मिलते ही भाजपा नेता राधेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे।
शुभ ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू क र दी है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: फैक्ट्री में संदिग्ध अवस्था में लटका मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
