Khatima News: वन विभाग की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म, हां... मैने ही पीलीभीत के महोप रेंज में मारा था पैंगोलिन सांप
खटीमा, अमृत विचार। वन्य जीव तस्करों ने पैंगोलिन (सल्लू सांप) को यूपी के पीलीभीत के महोप रेंज में मारा था और उसका शल्क कवच निकाला। यह बात वन विभाग की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल की है।
सुरई रेंजर राजेंद्र मनराल ने बताया कि सुरई रेंज में यह पहला मामला सामने आया। जबकि इससे पहले एक मामला खटीमा रेंज में पकड़ा गया था। इस गिरोह में कितने लोग शामिल हैं। जल्दी ही दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर जानकारी ली जाएगी।
बता दें कि पैंगोलिन यानी सल्लू सांप के शल्क की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यौन शक्ति वर्धक दवा बनाने में प्रयोग के चलते खासी डिमांड की बात कही गई है। यह सांप खटीमा, सुरई रेंज के साथ ही पीलीभीत डिविजनों के जंगलों में भी पाया जाता है। इसकी कीमत लाखों में आकी गई है। पड़ोसी देश नेपाल के भी अंतर्राष्ट्रीय वन्य जीवन तस्कर गिरोह भी इसमें लिप्त होने की चर्चा आम हैं।
देखें हल्द्वानी: गैस सिलेंडर लीक होने से लगी घर में आग, 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे...अस्पताल में भर्ती
पिछले वर्ष खटीमा रेंज में एक मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद यह दूसरा मामला सुरई रेंज में सामने आया है। इस मामले में रेंजर मनराल ने बताया कि 4.700 किग्रा शल्क के साथ गिरफ्तार यूपी के जिला पीलीभीत के थाना माधोटांडा, ग्राम मैनाकोट निवासी आसाराम, पीलीभीत के माधोटांडा, ग्राम नवदिया निवासी नन्हें लाल से कड़ी पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपियों ने सल्लू सांप को पीलीभीत के महोप वन रेंज क्षेत्र में मारा और वही शल्क निकाला, जिसे वह बेचने को जा रहे थे।
बताया कि सल्लू सांप खटीमा व सुरई रेंज में भी पाए जाते हैं, इस मामले में दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी, जिससे उनके क्षेत्र के स्थानीय संपर्क का खुलासा हो सकेगा। इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ अधिनियम के कार्रवाई की गई है। रेंजर ने बताया कि वन कर्मियों को सल्लू सांप के संरक्षण के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: पार्किंग पर हुई कहासुनी के बाद BJP नेता के भाई पर पिस्टल तान की हाथापाई, रिपोर्ट दर्ज
