प्रयागराज : शुआट्स कॉलेज से बर्खाश्त आईजेक फ्रैंक निकला अतीक़ गैंग का गुर्गा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । अतीक़ अहमद की मौत के बाद अब रोज नए नए खुलासे हो रहे है। उसके गैंग के एक सदस्य की जानकारी रोज सामने आ रही है। शुआट्स विश्वविद्यालय से बर्खास्त कर्मचारी आईजेक फ्रैंक अतीक अहमद गैंग का खास गुर्गा है। जो अतीक गैंग के लिये रंगदारी वसूलने का कार्य करता है। आईजेक फ्रैंक के अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाईस्ता परवीन से आपराधिक रिश्ते भी हैं जिनके बल पर वो शुआट्स अधिकारियों को आए दिन धमकी देकर ब्लैकमेलिंग, अवैध धनउगाही करने में लिप्त रहता है।

कॉलेज के प्रवक्ता डा विक्रम सिंह ने बताया कि पूर्व में आईजेक फ्रैंक ने शुआट्स अधिकारियों से रंगदारी वसूलने के लिए एक झूठा शिकायत पत्र तैयार किया था। अतीक अहमद ने आईजेक फ्रैंक के इस गैर कानूनी कृत्य का साथ देते हुए उसके झूठे शिकायती पत्र को अपने लेटर हेड के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक प्रयागराज को प्रेषित भी किया था। विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अतीक अहमद गैंग के सदस्य आईजेक फ्रैंक के सम्बन्ध में शिकायत भी की जा चुकी है। शुआट्स प्रवक्ता ने बताया कि आईजेक फ्रैंक के गैर कानूनी कार्यों के लिये अतीक अहमद वित्तीय मदद भी मुहैया कराता था। यदि आईजेक फ्रैंक के अतीक गैंग के सम्बन्ध की गहनता से छानबीन की जाये तो जाँच एजेन्सी को शाईस्ता परवीन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

अतीक़ का ऑडियो हुआ वायरल

अतीक का एक और धमकी भरा ऑडियो सामने आया है। जिसमे प्रयागराज के नैनी स्थित शुआट्स कॉलेज के पीआरओ रमाकांत दुबे नाम के शख्स को अतीक ने धमकी दी थी। ये ऑडियो 2016 का है। रमाकांत वही व्यक्ति है जिसकी एफआईआर पर अतीक जेल गया था। बतादें कि 2016 में एक बच्चे को यूनिवर्सिटी से रिस्ट्रिकेट किया गया था। जिसका रेस्ट्रिक्शन वापस लेने के मामले में अतीक अहमद अपने 25-30 गुंडों के साथ यूनिवर्सिटी पहुँचा था। उसमें गुड्डू मुस्लिम, शाबिर, आरिफ़, वक़ील सौलत भी मौजूद थे। एफआईआर दर्ज होने के ठीक बाद से रमाकांत को धमकी मिलने लगी थी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : 31 महीने बाद संकल्प पूरा, राम मंदिर को 155 देशों का जल समर्पित

संबंधित समाचार