लखनऊ: रोडवेज खोलेगा चालक ड्राइविंग ट्रेनिंग, काउंसलिंग सेंटर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रदेश के सभी सभी डिपो में खुलेगा सेंटर

अमृत विचार, लखनऊ। राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में ड्राइविंग ट्रेनिंग व काउंसलिंग सेंटर खोले जायेंगे । वर्तमान समय में क्षेत्रीय कार्यशाला गोरखपुर क्षेत्र में चालक ड्राइविंग ट्रेनिंग एन्ड काउन्सिल सेंटर की स्थापना की गई। इस सेंटर के माध्यम से रोडवेज चालकों को चिन्हित कर दुर्घटना रहित,नियंत्रित वाहन चलाने,रखरखाव और व्यवहारिकता के साथ-साथ परिचालकों को भी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।इसके अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों को वाहन निर्माताओं के माध्यम से सभी प्रकार की बसों की रिपेयरिंग की ट्रेनिंग एक ही केंद्र पर दी जा सकेगी। यह ट्रेनिंग सेंटर पूरे प्रदेश मे खोले जायेंगे।

यह जानकारी देते हुये परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रोडवेज यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए (यूपीएसआरटीसी) रोडवेज ने पूरे प्रदेश में सेंटर्स की शुरूआत करने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत गोरखपुर से हो गयी है। क्षेत्रीय कार्यशाला गोरखपुर क्षेत्र द्वारा पहले चालक ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड कॉउंसलिंग सेंटर की स्थापना की गई है। गोरखपुर के अलावा सभी क्षेत्रीय डिपो में जल्द ही सेंटर खोले जाने की योजना है। 

रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा के साथ सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना रोडवेज की प्राथमिकता है। इसके लिए चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यात्रियों समेत तमाम तरह के फीडबैक के आधार पर हम चालकों को चिन्हित करते हुए उन्हें ट्रेनिंग सेंटर में न सिर्फ तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा बल्कि उनकी कॉउंसलिंग के माध्यम से उन्हें मानसिक स्तर पर भी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : शाहजहांपुर से सपा की मेयर पद प्रत्याशी अर्चना वर्मा बीजेपी में शामिल, कई नेताओं की हुई एंट्री
   

संबंधित समाचार