मुजफ्फरनगर: सचिव के खिलाफ प्राचार्य को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने यहां के एक इंटर कॉलेज की प्रबंधन समिति के सचिव के खिलाफ कॉलेज के प्राचार्य को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, फुगाना थाना क्षेत्र के खरड़ गांव के किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधन समिति के सचिव नरेंद्र कुमार मलिक पर कॉलेज के प्राचार्य यशपाल सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवव्रत वाजपेयी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इस संबंध में प्राचार्य की पत्नी विमलेश देवी की शिकायत पर नरेंद्र कुमार मलिक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।

 सीओ ने बताया कि अपनी शिकायत में विमलेश देवी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज सचिव के प्रताड़ना के कारण उनके पति दबाव में थे जिसके बाद उन्होंने 20 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। विमलेश ने यह भी आरोप लगाया कि सचिव अवैध काम के लिए उनके पति पर दबाव बना रहा था और उनको लगातार परेशान कर रहा था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अन्ना मवेशी के हमले में बुजुर्ग की मौत, महिला लखनऊ रेफर

संबंधित समाचार