बहराइच: हाइवे पर कार की टक्कर से पलटी पिकअप, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, लगा भीषण जाम
जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर को बचा रहे पिकअप वाहन में पीछे से कार ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप वाहन पलट गया। टक्कर के चलते कार में सवार लोग चोटिल हो गए। लखनऊ मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम हटवाया, तब आवागमन बहाल हो सका।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग तपेसिपाह गांव के पास पिकअप के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में पीछे से ओवरटेक कर रही कार के टकराने से पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में कार व पिकप क्षतिग्रस्त हो गया। इससे हाइवे पर जाम लग गया।
सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम में फंसे वाहनों को आवागमन को हटवाया। सूचना पर उप निरीक्षक अनिल कुमार, कांस्टेबल संजीत यादव ने पहुंचकर सड़क पर लगे वाहनों के जाम को खाली कराने के लिए जेसीबी बुलाकर पिकअप वाहन को सीधा करा दिया। जिससे लखनऊ, बहराइच, गोंडा मार्ग आवागमन बहाल हो सका। दोनों वाहनों में सवार लोगों को मामूली रुप से चोटिल हुए हैं। जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया।
यह भी पढ़ें:-Supreme Court: अतीक- अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच कराने के अनुरोध वाली याचिका पर 28 अप्रैल को होगी सुनवाई
