जर्मनी में जलवायु कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर किया प्रदर्शन, यातायात बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बर्लिन। जर्मनी के जलवायु कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सुबह राजधानी बर्लिन की सड़कों पर प्रदर्शन कर यातायात बाधित करने का प्रयास किया। जलवायु अनुसंधान संगठन ‘लास्ट जेनरेशन’ के सदस्यों ने सरकार पर जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अधिक सख्त कदम उठाने का दबाव बनाने की कवायद के तौर पर पिछले साल कई बार देशभर में सड़कों को अवरुद्ध किया है।

 कई मौकों पर वे सड़कों पर जम गए जिससे लोगों को काफी परेशानियां हुई। जलवायु कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि वह शहर में धीरे-धीरे मार्च करते हुए यातायात भी बाधित करेंगे। 

जर्मनी समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ की खबर के अनुसार, सुबह शहर में करीब 20 सड़कें अवरुद्ध की गयी। बर्लिन पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए शहर की सड़कों पर 500 अधिकारी तैनात रहेंगे। 

ये भी पढ़ें:- Nepal: चिकित्सकों की तीन घंटे की कोशिश के बाद भारतीय पर्वतारोही की सांस लौटी, हालत गंभीर

संबंधित समाचार