Haldwani News: जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, नीलांचल कॉलोनी में गरजा बुलडोजर
हल्द्वानी, अमृत विचार। नीलांचल कॉलोनी में घर की चाहरदीवारी की आड़ में गूल को घेर लिया गया। जिला विकास प्राधिकरण ने नोटिस भी दिया फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। तब प्राधिकरण की जेसीबी ने अवैध निर्माण को ढहा दिया।
जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि नीलांचल कॉलोनी में माधवी मेहरा पत्नी चमू सिंह मेहरा ने घर की चाहरदीवारी बनाई थी। इस चाहरदीवारी के आगे गूल बनी हुई थी। इस गूल को घेरते हुए एक और दीवार बना दी गई। प्राधिकरण ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस दिए लेकिन खुद अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
इस पर सोमवार को जेई आरएल भारती के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अवैध ढंग से किए गए निर्माण को ढहा दिया। साथ ही निर्माणकर्ता को भविष्य में अवैध निर्माण नहीं करने की हिदायत दी गई है।
संयुक्त सचिव/सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि गूल, सड़क वगैरह पर अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गूल को घेरने के लिए अवैध निर्माण हो रहा था, इसे प्राधिकरण की टीम ने ढहा दिया है। टीम में अनुसेवक राकेश कुमार, पीआरडी मुकेश कुमार, मनोज कुमार, रमेश कुमार आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें- Bageshwar News: खनन के बाद बनीं कृत्रिम झीलें दे रहीं दुर्घटना को बढ़ावा
