बहराइच : दहेज में पांच बीघा जमीन नहीं दी, तो नहीं आई बारात
अमृत विचार, बहराइच । जिले के रौंदोपुर गांव निवासी युवती का विवाह पयागपुर थाना क्षेत्र के सेवड़ा गांव निवासी युवक से तय हुआ था। तिलक कार्यक्रम में युवती पक्ष की ओर से 3.61 लाख से अधिक की नकदी भी दी गई थी। इसके बाद भी पांच बीघा जमीन के लिए शादी तोड़ दी गई। एसपी के आदेश पर पयागपुर पुलिस ने वर पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के रौंदोपुर गांव निवासी सहदेव प्रसाद पुत्र त्रिलोकी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी का विवाह पयागपुर थाना क्षेत्र के सेवढ़ा गांव निवासी सचिन के साथ तय किया था। सहदेव ने बताया कि तिलक और परीक्षा कार्यक्रम में 3.61 लाख रुपए नकदी और सामान दिया था। पांच मार्च को बेटी का विवाह होना था। लेकिन दहेज में पांच बीघा जमीन के लिए दामाद सचिन बारात लेकर नहीं आया।
पयागपुर पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिस पर एसपी प्रशांत वर्मा ने पयागपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर रविवार को दूल्हा सचिन, देवर आशीष, कुसुमा देवी और प्रेम नारायण के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक मामले की विवेचना कर रहे हैं। इसके बाद सभी की गिरफ्तारी की जायेगी।
ये भी पढ़ें - बहराइच : रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, हल्की ठंड भी बढ़ी..
