बहराइच: घर के अंदर जाते ही बाइक ले उड़ा चोर, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात के एलआरपी कालोनी के बाहर एक व्यक्ति बाइक खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ ही देर में चोर बाइक लेकर फरार हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी अर्पित रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर दी है।
उनका कहना है कि बाइक संख्या यूपी 40 एक्स 9657 पिता लेकर अपने मित्र के यहां गए थे। सोमवार रात को एलआरपी कालोनी में वह बाइक मित्र के यहां खड़ी कर घर में मिलने चले गए। तभी एक अज्ञात चोर आया और वह बाइक लेकर चला गया।
चोरी की वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना डायल 112 को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। कोतवाल आरके पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही बाइक बरामद कर ली जायेगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लुलु मॉल में तैनात कर्मी ने की लाखों की हेराफेरी, केस दर्ज
