नगर निकाय चुनाव 2023: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गुरुवार को करेंगे जनसभा
हरदोई। नगर निकाय चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों का जिले में आने का क्रम शुरू हो गया है इसी कड़ी में सबसे पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने गृह नगर में गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने आ रहे हैं। नगर निकाय चुनाव प्रचार की प्रक्रिया इन दिनों तेजी पर है लेकिन अभी तक जिले में किसी भी दल के बड़े नेता की कोई जनसभा नहीं हुई है।
जिले में पहली बार मल्लावा में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में उपमुख्यमंत्री गुरुवार को जनसभा करेंगे। चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य के भी अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में आने की संभावना जताई जा रही है ।
जिले में 4 मई को मतदान होना है। चुनाव के अंतिम दौर में सभी दल व प्रत्याशी अपना झंडा लहराने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। कम समय होने के कारण इन दिनों चुनाव प्रचार बहुत तेजी से चल रहा है । अब तक स्वयं प्रचार कर रहे प्रत्याशियों को अब स्टार प्रचारकों की जरूरत पड़ रही है इसलिए जिले में अब विभिन्न दलों के स्टार प्रचारकों का आना-जाना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
