UP Board Result 2023: बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को CM योगी ने दी बधाई, होंगे सम्मानित  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी तो इंटर में महोबा की शुभ छापरा ने इस बार की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। प्रियांशी सोनी ने  600 में से 590 अंक हासिल किये हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा - माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - UP Board 10th Result 2023: हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी तो इंटर में महोबा की शुभ छापरा बनीं टॉपर

संबंधित समाचार