UP Board 10th Result 2023: हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी तो इंटर में महोबा की शुभ छापरा बनीं टॉपर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम का इंतजार आज खत्म हो गया। बोर्ड ने छात्रों के लिए आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी तो इंटर में महोबा की शुभ छापरा ने इस बार की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। प्रियांशी सोनी ने  600 में से 590 अंक हासिल किया है।

साथ में ये बता दें इस बार की बोर्ड परीक्षा में छात्रों पर छात्राएं भारी पड़ी हैं। इस बार हाई स्कूल में  89.78 प्रतिशत बच्चे  पास हुए हैं। जिसमें 93.34 फीसदी बालिकाएं पास हुईं हैं जबकि पास होने वाले छात्रों की सख्या है 86.64 फीसदी है। वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा है, जिसमें बालकों का और 69.54 बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट है।

यह भी पढ़ें:-UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

संबंधित समाचार