दिल्ली: मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से हैं पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर’ से पीड़ित हैं और उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक सूत्र ने कहा, "सीमा सिसोदिया एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, मल्टीपल स्केलेरोसिस रोग से पीड़ित हैं। उनकी हालत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।" सूत्रों ने कहा कि उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - संजय राउत: भीमा पाटस सहकारी चीनी मिल मामले में CBI में शिकायत दर्ज कराई

आबकारी नीति मामले में फरवरी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि सीमा सिसोदिया "एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं"।

उन्होंने कहा था, "यह मल्टीपल स्केलेरोसिस है, जिसमें दिमाग धीरे-धीरे शरीर पर नियंत्रण खो देता है। वह घर पर अकेली हैं। मनीष उनकी देखभाल करते थे।" केजरीवाल ने कहा था कि सिसोदिया का बेटा पढ़ाई के लिए विदेश में है। 

ये भी पढ़ें - श्रीनगर: ‘गमक’ रही सदियों पुरानी गुलाब जल, छह सौ साल पुरानी है दुकान

संबंधित समाचार