Haldwani News: उच्च शिक्षा में वित्त नियंत्रक का पद खाली होने से पेंशनर परेशान, फरवरी से नहीं हुई नियुक्ति  

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। निदेशालय में फरवरी 2023 से वित्त नियंत्रक का पद खाली है। सेवानिवृत्त कर्मचारी इससे परेशान हैं। उनके पेंशन संबंधी कार्य अटके हैं। सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी ट्रेजरी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। मगर दस्तावेजों पर वित्त नियंत्रक के साइन न होने से उनके पेंशन संबंधी कार्य नहीं हो रहे हैं।

निदेशक के हस्ताक्षर भी ट्रेजरी में नहीं माने जा रहे हैं। कोषाधिकारी दस्तावेजों पर वित्त नियंत्रक के हस्ताक्षर मांग रहे हैं। इससे रिटायर्ड कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। बुढापे में उन्हें पेंशन, जीपीएफ आदि के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। 

इधर, निदेशालय में वित्त नियंत्रक की नियुक्ति नहीं हो रही है। निदेशालय के वित्त नियंत्रक का प्रभार पूर्व में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक के पास था। 30 जनवरी को निदेशालय में वित्त नियंत्रक ने एक दिन के लिए पदभार संभाला। 

31 जनवरी को वह रिटायर हो गए। तब से उच्च शिक्षा निदेशालय में वित्त नियंत्रक का पद खाली पड़ा है। इस पद पर कब नियुक्ति होगी यह तय नहीं है। 

उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी ने बताया कि वित्त नियंत्रक का पद फरवरी से खाली है। शासन को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। पत्र में शासन से जल्द वित्त नियंत्रक को नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है। 

यह भी पढ़ें- Gadarpur News: गोशाला में लगी आग में झुलसने से एक पशु की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार