Haldwani News: ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुई थी हेल्पर की मौत, बीती 19 अप्रैल को हुआ था हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ये हादसा मुखानी थाना क्षेत्र में बीती 19 अप्रैल को हुआ था, जिसमें दुग्ध वाहन में सवार हेल्पर की मौत हो गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस को सौंपी तहरीर में उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी संजीव कुमार ने कहा है कि उसके ससुर वीर सिंह बीती 19 अप्रैल को दूध के प्रोडक्ट बेचने के लिए वाहन में सवार होकर हल्द्वानी गए थे। कुसुमखेड़ा में ट्रक संख्या यूके15सीए1245 के चालक ने अचानक सड़क पर ब्रेक लगा दिया। जिससे दूध का वाहन पीछे से ट्रक से टकरा गया।

इस हादसे में उसके ससुर बुरी तरह घायल हो गए थे। ‌उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेज दिया गया। यहां से परिजन उन्हें फिर निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: प्रदेश में गर्मियों की शुरूआत, एसी-कूलर व कूलर पैड की बढ़ी डिमांड

संबंधित समाचार