Haldwani News: प्रदेश में गर्मियों की शुरूआत, एसी-कूलर व कूलर पैड की बढ़ी डिमांड

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है, लोग गर्मियों से बचने के लिये फैन की बजाय एसी, कूलर का प्रयोग बढ़ने लगा है। बाजारों में हर साल की तरह दुकानदारों की बिक्री में जमकर इजाफा हुआ है। पिछले साल की भांति एसी और कूलर की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुई। अप्रैल माह अपने अंतिम दौर पर है। वहीं गर्मियों की बात करें तो इस साल का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, बाजारों में इन दिनों कूलर पैड की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये कूलर पैड किसके बनते हैं। दरअसल, परफ्यूम से निकली हुई घास को खसखस कहते हैं, जिन्हें कूलर पैड के लिये तैयार किया जाता है जो यूपी के कन्नौज जिले से लाई जाती है। 

घास बनाने वाले सचिन बताते हैं कि इन पैड को एक बार लगाने से एक सीजन निकल जाता है। घास की कीमत दो हजार रुपये टन है जिसके बाद किराया अलग से है। एक कूलर में पैड की कीमत 100 से 120 रुपये के बीच में रहती है। कीमत ज्यादा न होने से लोग इसे आसानी से खरीद लेते हैं। 

हम आपको कुछ आंकडों में साल दर साल हुई गर्मी के बारें में बताते हैं, सबसे पहले साल 2009 में 41.5 सेल्सियस डिग्री रहा जो अब तक का सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया। 

संबंधित समाचार