Haldwani News: एटीएम में पिन नंबर लिखना पड़ा भारी, शातिर ने खाता कर दिया खाली
हल्द्वानी, अमृत विचार। एटीएम कार्ड पर पिन नंबर लिखना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक के पास से गिरा कार्ड एक शातिर के हाथ लग गया और उसने खाते से थोड़े-थोड़े कर 1 लाख 23 हजार रुपए निकाल लिए। ताज्जुब की बात यह है कि इस शातिर की तलाश टीपीनगर पुलिस को पिछले 6 माह से है, लेकिन शातिर हत्थे नहीं लग रहा।
मानपुर पश्चिम देवलचौड़ निवासी हरीश चंद्र पुत्र चंद्र मणि ने बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। पिछले साल 12 अक्टूबर को हरीश का एटीएम कहीं गिर गया। उन्होंने तलाश किया, लेकिन एटीएम नहीं मिला और उसी दिन ये एटीएम किसी के हाथ लग गया।
कार्ड में पिन नंबर देख शातिर ने उसी दिन काठगोदाम स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने शुरू किए। फिर उसने कुछ दुकानों और शोरूम में एटीएम का इस्तेमाल किया। लालकुआं से भी उसने पैसे निकाले और पैसे निकालने का ये सिलसिला 4 नवंबर 2022 तक लगातार जारी रहा।
घटना की जानकारी पीड़ित ने टीपीनगर पुलिस को 3 दिन बाद 15 अक्टूबर को दी। पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को शातिर तो अब तक नहीं मिला, लेकिन इस दरम्यान उसने खाते से 1 लाख 23 हजार रुपए निकाल लिए।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुई थी हेल्पर की मौत, बीती 19 अप्रैल को हुआ था हादसा
