Ranikhet News: चोरों ने HDFC Bank के ATM में चोरी का किया प्रयास, पुलिस पर उठे सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रानीखेत, अमृत विचार। रानीखेत में पिछले दो माह से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। नैनीताल बैंक और सदर डाक घर‌ के ताले तोड़ने के बाद अब मंगलवार तड़के सुबह चोरों ने यहां एसडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़ कर एटीएम मशीन तोड़ने की नाकाम कोशिश की। क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाए होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।

गौरतलब है कि पिछले माह 22 मार्च को स्थानीय नैनीताल बैंक की शाखा में रात्रि करीब ढाई से तीन बजे के मध्य फ़िल्मी अंदाज में गैस कटर‌ से आठ ताले काटकर‌ चोरी का प्रयास किया था। हालांकि, चोर मुख्य तिजोरी काटने में नाकाम रहे थे। 

पांच दिन पहले चोरों ने सदर बाजार डाकघर के पिछले दरवाजे के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया था। कैश खंगालने के प्रयास में दस्तावेज अस्त-व्यस्त कर दिए थे। हालांकि, डाकघर में कैश मौजूद न होने से चोर खाली हाथ रहे। 

मंगलवार तड़के सुबह चार बजे चोरों ने यहां एसडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़कर भीतर‌ एटीएम मशीन तोड़ने का नाकाम प्रयास किया। चोरों ने एचडीएफसी बैंक मैं लगे सायरन व सीसीटीवी के तार काटने के बाद एटीएम के शटर के ताले को सब्बल से तोड़कर एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। 

चोरों ने एटीएम को सब्बल की मदद से उखाड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन प्रातः समय होने कारण वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाये। पुलिस ने पास में ही पडे सब्बल को भी खोज निकाला है।

घटना की सूचना पर‌ मौके पर पहुंचे एसएसआई सुनील बिष्ट ने‌ घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस घटना की तहक़ीकात में जुटी है। इधर‌, व्यापार मंडल‌ पदाधिकारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सिलसिलेवार हो रही चोरियों का खुलासा करने की मांग की है। 

वहीं, नगर क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरियों को लेकर पुलिस पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन ने नगर में बढ़ती चोरियों को लेकर बुधवार को व्यापार संघ व पुलिस महकमे की बैठक का आयोजन किया है।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: एटीएम में पिन नंबर लिखना पड़ा भारी, शातिर ने खाता कर दिया खाली

संबंधित समाचार