छत्तीसगढ़: जशपुर में मारपीट के मामले में दो आरक्षक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का बगीचा थाना क्षेत्र मे आज जिला पंचायत सदस्य के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर ने बताया कि इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद दो आरक्षक रामकुमार मनहर और संतोष उपाध्याय को निलंबित करने के साथ एसडीओपी को जिला मुख्यालय में अटैच करने की कार्यवाही की गई है। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में सरगुजा आईजी ने एक जांच टीम गठित कर उसे तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं। इधर पीड़ित जिला पंचायत सदस्य गेंदबीहारी का कहना है कि इस मामले में उनकी प्राथमिकी दर्ज की जाऐ. बेवजह मारपीट कर अपमानित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु देव साय, रणविजय सिंह जूदेव सहित अनेक लोग बगीचा थाना में ही डटे हुए हैं। पुलिस ज्यादती की इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था बहाल करने में जुटे हुए हैं। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ः भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी संरक्षक भाजपा और मोदी सरकारः भूपेश बघेल