बरेली: ट्रेन की चपेट में आकर युवक हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार। रेलवे जंक्शन पर एक युवक को लापरवाही भारी पड़ गई। प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन के आने के दौरान युवक की अनदेखी से वह उसकी चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला शाहजहांपुर के गांव मिश्रीपुर निवासी इस्तियाक 24 पुत्र इशाक किसी काम से बरेली आया हुआ था। इस दौरान वह प्लेटफार्म नंबर एक से गुजर रहा था। जहां वह ट्रेन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस रेलवे जंक्शन से उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल इस्तियाक बेहोशी हालत में है। पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दे दी है।
ये भी पढ़ें- Bareilly: हाईस्कूल और इंटर में जेल में बंद दो कैदियों ने किया टॉप
