पीलीभीत : सांसद के बयान पर राज्यमंत्री का पलटवार- चप्पल उठाने वाले ने 2022 में ऐसी चप्पल मारी भूले नहीं हैं सपने में...संजय भईया दिखते हैं, वीडियो
पीलीभीत, अमृत विचार। अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा से पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का बयान चर्चित रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिनकी औकात चप्पल उठाने की नहीं थी, वह आज गाड़ियों के काफिले में घूमते हैं। इस बयान के बाद अब चप्पल से जुड़ा एक बयान योगी सरकार के राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल संजय सिंह गंगवार का सामने आया है।
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 26, 2023
यह बयान पीलीभीत की नगर पालिका बीसलपुर सीट पर भाजपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शशि जायसवाल के समर्थन में हुई जनसभा में दिया गया है। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि यहां के वो बड़े-बड़े नेता जो छलकर आपका वोट ले जाते हैं और बदले में क्या कहते हैं कि चप्पल उठाने वाले..।
यह चुनाव उनको भी जवाब देगा। जो मेडिकल कॉलेज पीलीभीत को अब योगी जी ने दिया है। वह तो 25 साल पहले बनना चाहिए था। क्योंकि गरीबों का दर्द वह लोग नहीं समझ सकते।
जो बीमार पीलीभीत में होते हैं और हेलीकॉप्टर पीलीभीत आता है और इलाज के लिए दिल्ली चले जाते है। सफेद झूठ बोलते हैं कि मेरे पास तो एक घर हैं। मैं तो चार कमरों के घर में रहता हूं। मित्रों... यह लोग हेलीकॉप्टर से अपना नामांकन कराने...क्या कोई गरीब आदमी हेलीकॉप्टर से आता है। एक शायरी बोली और कहा कि घमंडी आदमी अब तुझे झुकना होगा।
वह यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जो चप्पल उठाते है वह चप्पल बहुत तेजी से मारते है। चप्पल उठाने वाला बहुत तेजी से चप्पल मारता है। और ऐसी चप्पल उठाकर मारी 2022 में, कि ऐसी छपी है कि भूले नहीं है। ऐसी चप्पल मारी जो अभी तक भूले नहीं है। कभी कभी सपने में आकर संजय भईया याद आते हैं। बोले कि जो जनता का सम्मान नहीं करेगा, आपको मेरी आदत पता है कि मैं एक ही बार बोलता हूं। जो लोग पीलीभीत के लोगों को चप्पल वाले समझते हैं। वह नेता जब पीलीभीत आए थे तो मम्मी के सामने रो रहे थे...कि मम्मी-मम्मी और कहीं तो मेरा काम नहीं चलेगा। पीलीभीत की जनता भोली भाली है। यहां मैं इन लोगों को ठग लूंगा।
ये भी पढ़ें : यूपी टॉप-10 में पीलीभीत के नौ मेधावी, 12वीं के सौरभ ने पाया दूसरा स्थान
