Garampani News: मंडलीय अपर निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश, गणतंत्र दिवस का है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गरमपानी, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण न किए जाने के मामले में मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) ने गंभीर रुख अपना लिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि मामले में की गई कार्रवाई से उनके कार्यालय को भी अवगत कराया जाए।

बेतालघाट ब्लॉक के जीआईसी ताड़ीखेत व राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण नहीं किया गया। स्थानीय ललित प्रसाद ने ध्वजारोहण न किए जाने पर नाराजगी जताकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। शिक्षा विभाग, कुमाऊं आयुक्त तथा प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की। सीएम पोर्टल पर भी मामला दर्ज कराया। 

शिक्षा विभाग ने जांच टीम गठित की, पर लंबा समय बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई न हो सकी। ललित प्रसाद ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। अब मामला मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास तक पहुंच गया है। 

मंडलीय अपर निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा है कि मामले में जांच होने के बावजूद कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत मिली है। तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर उनके कार्यालय को भी की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाए।

यह भी पढ़ें- Garampani News: अल्ट्रासाउंड सेवा ठप होने से ग्रामीण परेशान, लोगों ने जताई नाराजगी