Bajpur News: एक मई से होगा पांच दिवसीय उर्स-ए-मुबारक, तैयारियां पूरी
बाजपुर, अमृत विचार। ईदगाह मुड़िया पिस्तौर के पास स्थित दरगाह हजरत दादा मियां व हजरत सूखा शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह का पांच दिवसीय उर्स-ए-मुबारक एक मई से शुरू होगा। जो 5 मई को समाप्त होगा।
दरगाह के सेवादार मुजफ्फर अली ने बताया कि उर्स की शुरुआत 1 मई की प्रात: 7 बजे कुरआन ख्वानी के साथ होगी और रात 9 बजे महफिल-ए-मिलाद शरीफ होगा। जिसमें गौसिया मस्जिद मुड़िया पिस्तौर के पेश इमाम कारी अमीर अहमद रिजवी व मदीना मस्जिद केशवनगर के पेश इमाम हाफिज राहत अली, रजा मस्जिद नई बस्ती के पेश इमाम मुफ्ती सलीम, नूरी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज नूर मोहम्मद, जामा मस्जिद मुड़िया कलां के पेश इमाम नूरी साबरी भी शिकरत करेंगे।
उर्स के दूसरे दिन 2 मई को रात 9 बजे से महफिल-ए कव्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमें बाबू कव्वाल एंड कंपनी मुरादाबाद कव्वाली पेश करेंगे। तीसरे दिन 3 मई की रात 9 बजे से एक और महफिल-ए कव्वाली का कार्यक्रम होगा जिसमें फरीद कव्वाल एंड कंपनी मुरादाबाद कव्वाली सुनाएंगे। इसी प्रकार अगले दिन 4 मई को भी रात 9 बजे से कव्वाली का कार्यक्रम होगा जिसमें जुल्फिकार कव्वाल एंड कंपनी रामपुर कव्वाली पेश करेंगे। 5 मई की सुबह 9 बजे कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन होगा।
यह भी पढ़ें- Garampani News: मंडलीय अपर निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश, गणतंत्र दिवस का है मामला
