Kashipur News: महल सिंह हत्याकांड में दस आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, बढ़ सकती हैें मुश्किलें

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर,अमृत विचार। पुलिस ने महल सिंह हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने डीएम से अनुमति मिलने पर हत्याकांड के सभी दस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपियों के लगातार कई मामलों में लिप्त होने के बाद की है।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने महल सिंह हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने के लिए डीएम ऊधमसिंह नगर को पत्र भेजा था। जिस पर अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात को महल सिंह हत्याकांड के सभी दस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इन आरोपियों में हरजीत सिंह उर्फ काला निवासी ग्राम गुलजारपुर कुंडेश्वरी, प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू निवासी ग्राम गुलजारपुर, रजविंदर कौर निवासी ग्राम गुलजारपुर, गुरजीत सिंह उर्फ गुरजंट सिंह उर्फ जन्टा सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, सुखदेव सिंह उर्फ सेबी निवासी ग्राम गुलजारपुर, तनवीर सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, साधू सिंह निवासी ग्राम घरगंना थाना सदर मानसा जिला मानसा (पंजाब), मनप्रीत सिंह चहल उर्फ मणि उर्फ चूची निवासी ख्यालाकला सदर मानसा थाना मानसा पंजाब, अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला निवासी ग्राम डल्ला थाना मेहना जिला मोगा पंजाब और सुखदूल उर्फ सुक्खा निवासी ग्राम दुनके थाना सिटी वन मोगा जिला मोगा पंजाब शामिल है। इससे आरोपियों की दिक्कतें बढ़ सकती है। 

अपनी रिपोर्ट में कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल गैंग का लीडर हरजीत सिंह उर्फ काला अपने सदस्यों के साथ मिलकर क्षेत्र में सुपारी लेकर हत्या करने का जुर्म करवाता है और गैंग इतना खतरनाक है कि उनके खिलाफ कोई भी गवाही देने को तैयार नहीं होता है। गैंग पर अंकुश लगाने के लिए उनके खिलाफ गैंग चार्ज डीएम से मंजूर कराया जाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Bajpur News: एक मई से होगा पांच दिवसीय उर्स-ए-मुबारक, तैयारियां पूरी

संबंधित समाचार