Bareilly: तीन सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड, मिलेंगे एक-एक लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। मरीजों को उच्च स्तरीय सुविधाएं देने के मामले में जनपद की तीन सीएचसी फरीदपुर, नवाबगंज और क्यारा को कायाकल्प अवार्ड मिला है। इन तीनों को पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख रुपये मिलेंगे।

सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत इस बार जिले के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन किया गया था। इनमें से तीन केंद्र ही मूल्यांकन में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर सके। जिन केंद्रों को यह पुरस्कार नहीं मिला है, वे इसके लिए प्रयासरत रहें।

बताया कि संबंधित इकाई के अधीक्षक, वहां की टीम, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई और जिला क्वालिटी इंश्योरेंस सेल के संयुक्त प्रयास से यह सफलता हासिल हुई है। फरीदपुर को 74, क्यारा को 72.14 और नवाबगंज सीएचसी को 71.43 फीसदी अंक मिले हैं।

इन मानकों पर होता है मूल्यांकन
अस्पताल का रख-रखाव, स्वच्छता व साफ-सफाई, बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाइजीन प्रमोशन, मरीजों से व्यवहार।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ईद पर सफाई न करना पड़ा भारी, एजेंसी पर एक लाख का लगा जुर्माना

संबंधित समाचार